जिला कलेक्टर ने ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
जिला कलेक्टर समारिया ने इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जिले की स्थिति की समीक्षा करते हुए आंकड़ों को नियत समय में पोर्टल पर अद्यतन करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी ई केवायसी के संबंध में नियमित रूप से पटवारियों के साथ बैठक लें और अधिकतम प्रचार प्रसार करे।उन्होंने आरओडब्ल्यू के की पेंडेंसी को अतिशीघ्र समाप्त करने की बात कही,उन्होंने विभिन्न प्रकरणों में प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए आमजन से अधिक से अधिक संवाद करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में लेबर का स्टेटस जानते हुए अधिकतम लोगो को लाभान्वित करने एवं समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर भुगतान जारी करे जिससे इस योजना की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित हो। उन्होंने आगामी त्योहार के दिनो मे सभी मजिस्ट्रेट से बिना अनुमति मुख्यालय ना छोड़ने के निर्देश दिए एवं शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत प्रभावी कारवाई करने की बात कहीं। जिला कलेक्टर ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए सभी अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।साथ ही दीपोत्सव को देखते हुए आमजन की सहभागिता के साथ पर्व मनाने, सजावट करने के निर्देश दिए।


इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने सभी अधिकारियों से संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण, सीएमओ-पीएमओ पर दर्ज प्रकरण एवं श्वेत पत्र नीले पत्र के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
वीसी में एसीईओ दलीप कुमार, डीडी आईसीडीएस सुभाष विश्नोई सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं उपखंड अधिकारी,विकास अधिकारी,तहसीलदार एवं नगरीय निकायों के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।