विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छ भारत 2.0 अभियान के तहत पोस्टर विमोचन एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया l रैली बस स्टैंड झुंझुनू से शहीद स्मारक झुंझुनू तक निकाली गयी l
प्रबंधक प्रशासन रोडवेज झुंझुनू श्री मदनलाल, जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव एवं यातायात निरीक्षक झुंझुनू विकास भट्ट, इंडियन एयरमैन कोचिंग संचालक विजय सिगड़ा ने रैली को रवाना किया l जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव ने बताया की माननीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के निर्देशानुसार आज के दिन 19 अक्टूबर को मेगा स्वच्छता ड्राइव का प्रारम्भ दिल्ली से प्रारम्भ किया है जो की पूरे देश भर मे नेहरू युवा केंद्र के युवा मण्डलो एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के सहयोग से गांव गांव मे चलाया जाएगा जिसके तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक संग्रहन पर जोर दिया है l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के स्वच्छता के सपने को साकार करना है l इस रैली मे नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय सहायक श्री सुरेश मालावत, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुराधा एवं अन्य युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक एकत्रित कर लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया l