मुख्यमंत्री ने किया प्रस्ताव का अनुमोदन- इंदिरा गांधी नहर मण्डल परिसर में नवीन भवन निर्माण के लिए खर्च होंगे 93 करोड़ रूपए

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी नहर मण्डल परिसर में नवीन भवन निर्माण के लिए 93 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

            प्रस्ताव के अनुसार, विभिन्न आयोगों एवं वैधानिक निकायों हेतु इंदिरा गांधी नहर मण्डल के परिसर में नवीन 7 मंजिला भवन में 68 चैम्बर (राज्य सरकार के अधीन गठित आयोग/बोर्ड/निगम/समितियों के अध्यक्षों एवं अन्य के लिए), बेसमेन्ट पार्किंग, 14 कॉन्फ्रेंस हॉल तथा प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे। इस भवन का निर्माण कार्य तीन चरण में होगा।

            श्री गहलोत के इस निर्णय से जयपुर के अंबेडकर सर्किल स्थित इंदिरा गांधी नहर मण्डल परिसर में इस 7 मंजिला भवन के वृहद निर्माण कार्य हो सकेगा। प्रस्तावित भवन का बिल्ट-अप एरिया लगभग 1 लाख 82 हजार वर्ग फीट होगा। भवन की पार्किंग क्षमता करीब 240 चौपहिया वाहनों की होगी। साथ ही प्रत्येक मंजिल 60 व्यक्तियों की क्षमता वाले 2 कॉन्फ्रेंस हॉल बनाए जाएंगे, इस प्रकार कुल 14 कॉन्फ्रेंस हॉल की सुविधा इस भवन में उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने 2022-23 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।