भरतपुर दीप महोत्सव का साइकिल रैली से होगा आगाज

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला प्रशासन एवं साईकिल क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे साइकिल रैली निकाल कर भरतपुर दीप महोत्सव का आगाज होगा |
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि यह साइकिल रैली 21 अक्टूबर को प्रातः 6:45 बजे 21 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होगी परिसर से रवाना हो कर बिजली घर चौराहा,कुम्हेर गेट, हीरादास, काली की बगीची हो कर कलेक्ट्रेट परिसर में समापन होगा| इसके पश्चात् श्री बांके बिहारी जी मंदिर मे प्रातः 9 बजे श्रृंगार महा आरती का आयोजन किया जाएगा |

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग एवं कॉनफेडेरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स यानि कैट के तत्वावधान में विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में होगा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम। कार्यक्रम संयोजक अनुराग गर्ग ने बताया कि इक्कीस अक्टूबर को सांय 5 बजे से देश के ख्यातनाम लोक कलाकार और विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। चरी,चकरी चरकुला,फूलों की होली,मयूर नृत्य भपंग वादन, ढोला गायन आदि कार्यक्रम मुख्य आकर्षण के केंद्र रहेंगे।इस कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी नरेंद्र निर्मल ने सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम में आने का आव्हान किया।