दीपावली पर्व पर जिले में 26 कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाए

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने धार्मिक पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैयादूज 24, 25 व 26 अक्टूबर 2022 को मनाए जाने के अवसर पर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 26 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।


आदेश के तहत संपूर्ण उपखण्ड पाली के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट पाली, पाली शहर के लिए तहसीलदार पाली, ग्राम खैरवा के लिए नायब तहसीलदार पाली, संपूर्ण उपखंड क्षेत्र रोहट के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट रोहट, संपूर्ण उपखंड क्षेत्र बाली के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बाली, फालना थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार बाली, उप तहसील क्षेत्र नाणा के लिए नायब तहसीलदार नाणा, उप तहसील क्षेत्र बेड़ा के लिए नायब तहसीलदार बेड़ा, सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र सुमेरपुर के लिए तहसीलदार सुमेरपुर, पुलिस थाना क्षेत्र साण्डेराव के लिए नायब तहसीलदार सुमेरपुर, पुलिस थाना क्षेत्र तखतगढ़ के लिए नायब तहसीलदार तखतगढ़, सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र देसूरी के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट देसूरी, कस्बा सादड़ी, घाणेराव व नाडोल के लिए तहसीलदार देसूरी, उपखण्ड क्षेत्र रानी के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट रानी, कस्बा रानी स्टेशन के लिए तहसीलदार रानी, खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार खिंवाड़ा, सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र सोजत के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सोजत, कस्बा सोजतसिटी व सोजत रोड थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार सोजत, बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार सोजत, सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन के लिए तहसीलदार मारवाड़ जंक्शन, पुलिस थाना सिरियारी क्षेत्र व आउवा के लिए नायब तहसीलदार मारवाड़ जंक्शन, सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र जैतारण के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैतारण, पुलिस थाना क्षेत्र आनन्दपूर कालू एवं रास क्षेत्र के लिए तहसीलदार जैतारण, कस्बा निमाज के लिए नायब नायब तहसीलदार जैतारण, सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र रायपुर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट रायपुर, कस्बा रायपुर, कुशालपुरा व थाना क्षेत्र सेन्दड़ा के लिए नायब तहसीलदार रायपुर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।