बांके बिहारी जी मंदिर में महाआरती कर शांति की कामना की

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला प्रशासन, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं आमजन द्वारा किला परिसर स्थित बांके बिहारी जी मंदिर में शुक्रवार को भरतपुर दीप महोत्सव के तहत महाआरती का आयोजन किया गया।
भरतपुर दीप महोत्सव के तहत बांके बिहारी जी मंदिर में प्रातः 9 बजे सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर आलोक रंजन, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुंके, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के के अग्रवाल, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के के खण्डेलवाल, बांके बिहारी जी मंदिर के महंत रामभरोसी, उद्योगपति राकेश बंसल सहित बडी संख्या में भरतपुर शहर के श्रद्धालुओं ने श्रंृगार महाआरती की।


जिला कलक्टर रंजन ने बताया कि भरतपुर दीप महोत्सव के आयोजन के माध्यम से दीपावली त्यौहार के अवसर पर सामाजिक समरसता, भाईचारा एवं सौहार्द्ध बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है इसके साथ ही कार्यक्रमों के माध्यम से अपने शहर एवं समाज के प्रति आमजन की भागीदारी भी बढ़ेगी।
शनिवार को होगा दीप वितरण कार्यक्रम
भरतपुर दीप महोत्सव के तहत 22 अक्टूबर, शुक्रवार को नगर निगम, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से शहर की चिन्हित 18 कच्ची बस्तियों के लगभग 4 हजार परिवारों तक खुशियों का इजहार करने एवं दीपोत्सव मनाने के लिये दीप वितरण व मुॅह मीठा कराने का कार्यक्रम किये जायेगा