विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य में रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग ने आउटलुक ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में ‘द इंडियन रेस्पॉसिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स राजस्थान’ की पहल की है। क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, अजमेर के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में जयपुर में आयोजित होने वाले अवार्ड समारोह में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।
इसमें राज्य स्तर पर राजस्थान टूरिज्म से जुड़े पर्यटन व्यवसायिक उद्यमी संस्थान, ट्रैवल एजेंट को पुरस्कृत किया जाएगा। अब तक यह अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर ही मिलता था। राजस्थान में पहली बार राज्य स्तर पर यह पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने बताया कि “द इंडियन रेस्पोंसिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स राजस्थान- 2022” के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 8 विभिन्न कैटेगरी के लिए आवेदन मांगे हैं 26 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा।