क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता : डॉ. कल्ला
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने शनिवार को सर्वोदय बस्ती में नरसिंह सागर तालाब क्षेत्र में पार्क की चार दीवारी और लेवलिंग कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर नगर विकास न्यास द्वारा लगभग 53 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पार्क तैयार होने से स्थानीय नागरिकों को शुद्ध और स्वच्छ हवा मिलेगी। यह स्थान आमजन के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में नया प्राथमिक विद्यालय खोला जाएगा। साथ ही यहां जनता क्लीनिक की स्थापना के लिए स्वास्थ्य मंत्री से शीघ्र ही मुलाकात की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कृत संकल्प है। इसके मद्देनजर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक लाखों प्रदेशवासियों ने इसका लाभ उठाया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंग्रेजी माध्यम में निशुल्क शिक्षा मुहैया करवाने के लिए पारदर्शिता से काम कर रही है। अभी तक राजस्थान में लगभग पंद्रह सौ महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा चुके हैं। लगभग 2 हजार स्कूल और खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की वर्ष 2052 की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 614 करोड़ रुपए की वृहद पेयजल योजना का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। कार्य पूर्णता के बाद एक से डेढ़ महीने की नहरबंदी के बावजूद पेयजल की किल्लत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने 30 नए कुएं बनवाए हैं तथा इन्हें अलग विद्युत लाइन से जोड़ा गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक बजट में बीकानेर शहर को अनेक सौगातें दी हैं। इस बार पीबीएम अस्पताल के कार्डियो वस्कुलर सेंटर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे बीकानेर में ओपन हार्ट सर्जरी हो सकेगी। एंजियोग्राफी की नई मशीनें भी आएंगी, जो कि हृदय रोगियों के लिए लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि गेबना पीर रोड पर 25 करोड़ रुपए थी लागत से 132 केवी जीएसएस बनाया जा रहा है। रानी बाजार रेलवे अंदर ब्रिज का कार्य शुरु कर दिया गया। रेलवे अस्पताल के पास भी अंडर ब्रिज का कार्य चल रहा है। उन्होंने किसानों और गोपालकाें के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न अनुदान योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा, सहायक अभियंता विनीत सीलू, विक्की पुरोहित सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने किया।