भरतपुर में प्रथमबार हुआ दीपक एवं मिठाई वितरण कार्यक्रम- मेयर अभिजीत कुमार

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला प्रशासन, नगर निगम, बी. ई. सी. एल. एवं अन्य संस्थाओ द्वारा शहर की कच्ची बस्ती एवं क्षेत्रों में दीपक एवं मिठाई कार्यक्रम शनिवार को नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार के मुख्य आतिथ्य में तूफानी मौहल्ला स्थित अम्बेडकर पार्क से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि यह मेरे लिए बडे़ सौभाग्य की बात है कि इस एतिहासिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मेरे द्वारा की जा रही है। यह पहला मौंका है कि एक गरीब परिवारों को राज्य सरकार सीधे ही जुड़कर उन्हें त्यौहार मनाने के लिए उत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी कच्ची बस्ती एवं इलाकों के बारे में राज्य सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है जो इस तरह की सोच रखती हो, कि दीपावली पर गरीब व्यक्ति को दीपक व मिठाई देकर खुशी,उत्साह एवं उमंग के साथ मना सकें, वास्तव मे प्रदेश सरकार के निर्देशन में इस प्रकार काआयोजन ऐतिहासिक है।


पार्षद सतीष सोगरवाल ने अपने विचार प्रकट कर वार्डवासियों को दीपक एवं मिठाई वितरित की। एवं दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की।
नगर निगम आयुक्त कमल राम मीना ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन शहर के लगभग 18 कच्ची बस्तियों के 4000 परिवारों में निगम के वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर पात्र परिवारों के लिए दीपक व मिठाई का वितरण किया है। उन्होंने बताया कि अनाह गेट हरिजन बस्ती, कुम्हेर गेट, धीमर बस्ती, कंकड़ वाली फील्ड कच्चा डंडा, जाटव व रैगर बस्ती बीनारायण गेट, मोरी चार बाग, जाटव बस्ती नगर निगम के पीछे, गुलाल कुंड पापड़ी मौहल्ला हरिजन बस्ती, जाटब वस्ती सूरजपौल, हरिजन बस्ती सूरजपौल, जाटव बस्ती जघीना गेट, नमक कटरा, पुरानी कचहरी के पीछे हरिजन बस्ती, सोगरिया मौहल्ला, गोवर्धन गेट, नगला तूफानी, कच्चा कुंडा, पटपरा मौहल्ला आदि इलाकों में दीपक व मिठाई वितरित की गई है।


इस अवसर पर बी. ई. सी.एल. के सीईओ आकाश सक्सैना ने कहा कि बी.ई. सी.एल .द्वारा 18 कच्ची बस्तियों में आर्कषक द्वार एवं रोशनी कर सजावट की गई है|इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रषासन सुरेष कुमार यादव, नगर निगम सचिव रविन्द्र सिंह, पार्षद सतीश सोगरवाल मौजूद रहे।