विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। पुलिस शहीद दिवस पर शुक्रवार को जोधपुर पुलिस लाइन में देश में वर्ष भर में विभिन्न राज्यों में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नरेट, ग्रामीण पुलिस, आरएसी, सीआईडी व पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों व जवानों ने भागीदारी निभाई।
पुलिस लाइन में पुष्पांजलि कार्यक्रम
पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ ने पुलिस परेड गार्ड की सलामी ली। पुलिस आयुक्त ने शहीदों का स्मरण करते हुए कहा कि इन वीरों के बलिदान को याद कर उनसे प्रेरणा ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परंपरा व कर्तव्य निष्ठा का प्रतीक है। पूरे भारत में पुलिस कठिन परिस्थितियों में राष्ट्र सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त करते हैं ।
कार्यक्रम में देश के शहीद पुलिसकर्मियों को पुलिस व आर ए सी के पुलिस बैंड की राष्ट्र भक्ति की धुनों के साथ पुलिस परेड गार्ड ने शस्त्र शोक सलामी दी। परेड गार्ड का नेतृत्व आर आई सुरेश सोनी ने किया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ,पुलिस उपायुक्त पूर्व अमृता दुहन, पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल, एडीसीपी ट्रैफिक चैन सिंह महेचा, एडीसीपी हरफूल सिंह, नाजिम अली, विक्रम सिंह भाटी, आर एस सी कमांडेंट नारायण सिंह राजपुरोहित, आरपीटीसी के एडिशनल एसपी केवल राम पुष्पचक्र अर्पित किए। कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की ।
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस परिवार कल्याण समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष सेवानिवृत्त आरपीएस किशोर सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष किशन सिंह राठौड़, सचिव रणवीर सिंह, सदस्य आईदान महावीर सिंह राठौड़, प्रताप सिंह राठौड़, रामदेव जलवानिया, प्रेमचंद चौहान, अशोक त्रिवेदी, प्रताप सिंह राठौड़, नरपत सिंह चौहान, बाबूलाल विश्नोई, बिशन सिंह सोढ़ा, जोधा राम सहित अनेक सेवानिवृत्त अधिकारियों व जवानों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
शहीद ताराचंद को दी श्रद्धांजलि
पुलिस आयुक्त व अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहीद ताराचंद सर्कल पर उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर व पौधारोपण –
पुलिस लाइन डिस्पेंसरी में पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया ।पुलिस आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने सभी की हौसला अफजाई की। पुलिस लाइन परिसर में पुलिस आयुक्त व अन्य पुलिस अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
पुलिस शहीद दिवस पर पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने पुलिस लाइन रातानाडा में पुलिस परेड की सलामी ली व देश में ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों के कर्मचारियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दूहन, पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनीत कुमार बंसल व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल सहित पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने पुष्प चक्र व पुष्पांजलि अर्पित कर पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।