राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोड़ो का बास, चक 10 डीओबीबी बांगड़सर का हुआ शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को नव सृजित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोड़ो का बास, चक 10 डीओबीबी बांगड़सर का शुभारंभ किया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस विद्यालय में संसाधन उपलब्ध करवाये जायेंगे। उन्होंने विधायक निधि कोष से कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।


भाटी ने कहा कि ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि एक नवीन विद्यालय यहां स्वीकृत किया जाए। ग्रामीणों की इस मांग को पूरा करते हुए राप्रावि पोड़ो का बास नवीन विद्यालय को कुछ दिन पूर्व ही स्वीकृत करवाई थी जिसे आज इस विद्यालय को विधिवत रूप से चालू किया गया है। इस अवसर पर ग्रामीण जनप्रतिनिधि सहित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।