विभिन्न ग्राम पंचायतों में हुई जनसुनवाई’ ’गजनेर में मौजूद रहे अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन)’

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर गुरुवार को नई व्यवस्था के तहत पहली बार जनसुनवाई हुई। अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने गजनेर में पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में मौजूद रहकर आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई की नई व्यवस्था लागू की है। सभी अधिकारी इसके अनुसार आमजन की समस्याएं सुनें। उन्होंने कहा कि कलस्टर व्यवस्था के तहत आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय सुनवाई के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की उपखण्ड वार नियुक्ति की है। जनसुनवाई के दौरान सभी पर्यवेक्षण अधिकारी मौजूद रहे और प्रकरणों के सम्बंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के तहत सरकार द्वारा प्रतिदिन जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी परिवेदनाएं रखी। विद्युत निगम सहायक अभियंता के अनुपस्थित रहने को उन्होंने गम्भीरता से लिया और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
’इन पंचायतों में हुई जनसुनवाई’
धोजक ने बताया कि गुरुवार को कोलायत के गजनेर, बीकानेर के नाल बड़ी, नोखा के नोखा गांव, खाजूवाला के 14 बी.डी., श्रीडूंगरगढ़ लखासर, छत्तरगढ उपखण्ड के 1 डीएलएसएम, लूणकरणसर के कालू, पूगल के डंडी तथा बज्जू के बीकमपुर में जनसुनवाई हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा को बीकानेर, आयुक्त, नगर निगम ए.एच. गौरी को नोखा, अतिरिक्त आयुक्त, आबकारी अजीत सिंह राजावत को खाजूवाला, अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा गोपालराम बिरधा को श्रीडूंगरगढ़ के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इसी तरह उपायुक्त उपनिवेशन कन्हैयालाल सोनगरा को छत्तरगढ़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश को लूणकरणसर, नगर विकास न्यास के सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित को पूगल तथा अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन राम रतन सोंकरिया को बज्जू के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया था।