नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के प्रयासों से नोखा को कन्या महाविद्यालय एवं “ए” ग्रेड आयुर्वेद चिकित्सालय की मिली सौगात  

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान वित्त विधेयक 2021 एवं राजस्थान विनियोग संख्या 2 विधेयक 2021 की चर्चा में नोखा में कन्या महाविद्यालय एवं “ए” ग्रेड आयुर्वेद चिकित्सालय खोलने की घोषणा की ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि कल शाम मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी से बिश्नोई समाज को केंद्र में ओबीसी में आरक्षण देने हेतु अनुशंसा पत्र भेजने हेतु बिश्नोई समाज के सभी विधायकों ने मुलाकात की थी । उस दौरान नोखा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाया था जिनमे कन्या महाविद्यालय एवं “ए” ग्रेड आयुर्वेद चिकित्सालय प्रमुख मांग थी ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि कन्या महाविद्यालय हेतु आज ही विधानसभा में राजस्थान विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन सम्बन्धी नियम 295 के तहत नोखा में कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग की थी । जिसे आज मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि कन्या महाविद्यालय हेतु भवन निर्माण की सहमति आदरणीय जगदीश जी बागड़ी ने प्रदान की इसमे विशेष सहयोग पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीनिवास जी झंवर का रहा ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि “ए” ग्रेड आयुर्वेद चिकित्सालय के लिए कई बार विधानसभा में मांग उठाई । जिसे आज मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया । विधायक बिश्नोई ने कहा कि नोखा में ‘‘बी‘‘ श्रेणी का आयुर्वेद चिकित्सालय स्वीकृत था स्थानीय भामाशाह परिवार खूमचंद गट्टाणी चैरिटेबल ट्रस्ट, नोखा के मुख्य ट्रस्टी ओमप्रकाश गट्टाणी द्वारा उक्त आयुर्वेद चिकित्सालय के लिए करोडो रुपए कीमती की जमीन नोखा शहर के मध्य एवं उस जमीन पर 4 करोड़ रूपये की लागत से भवन तैयार कर विभाग को सुपुर्द किया जा चुका है । आदरणीय ओमप्रकाश जी गट्टाणी वो शख्सियत है जिन्हे अभी हाल ही में ब्रिटिश पार्लियामेंट (हाउस आॅफ काॅमन्स) लंदन में ‘‘भारत गौरव सम्मान‘‘ पुरस्कार से सम्मानित किया । जिससे नोखा ही नहीं अपितु राजस्थान का नाम रोशन हुआ ।

विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने नोखा के आमजन की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी, चिकित्सा मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और भामाशाह श्रीमान जगदीश जी बागड़ी व श्रीमान ओमप्रकाश जी गट्टाणी का भी आभार व्यक्त किया ।