मिशन मोड पर होगी नालों की सफाई : कोठारी हॉस्पिटल क्षेत्र से हुई शुरुआत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शहरी क्षेत्र के नालों की साफ-सफाई और इन्हें अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मिशन मोड पर कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार सोमवार को कोठारी अस्पताल के पास नाले की सफाई से इसकी शुरुआत हुई। इस दौरान नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा और नगर विकास न्यास के तहसीलदार कालू राम पडिहार के नेतृत्व में निगम के कार्मिक संसाधनों सहित मौजूद रहे। इस अवसर पर इन नालों के ऊपर थडियां और ठेले आदि रखकर किए गए अतिक्रमण भी हटाए गए। नालों की सफाई करने से यहां अवरूद्ध गंदगी की निकासी हो सकेगी। इससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।


उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गत दिनों सिटी राउंड के दौरान शहर के सभी नालों का चिन्हीकरण करते हुए इनकी साफ सफाई के लिए निर्देशित किया था। इस श्रंखला में सोमवार को अभियान के रूप में कार्य प्रारंभ हुआ। मंगलवार को भी निगम का दस्ता नालों की सफाई करेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्गों के नालों को पहल चरण में साफ किया जाएगा। इन्हें अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।