विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं के कार्य प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाए।
जिला कलक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं और अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें। जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, जिला परिषद, डिस्कॉम, आईजीएनपी नगर निगम व यूआईटी के कार्यों की समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण में कोई ढिलाई नहीं हो, इसके लिए प्रत्येक वाहन में जीपीएस लगाना अनिवार्य है, यदि जीपीएस नहीं लगा हो तो भुगतान रोक दिया जाए।
उन्होंने सीवरेज लाइन सफाई कार्य के भी निरीक्षण के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी कार्मिक द्वारा ग़लत वेरीफाई किया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें। जिला कलेक्टर ने रोडलाइट बंद मिलने पर संबंधित ठेकेदार का भुगतान काटने के निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में समाधान ऐप पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें। नाले सफाई के काम को कैंपेन मोड पर करवाने के लिए नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा को यूआईटी से समन्वय करते हुए कार्य करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बिजली विभाग के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्षित कृषि कनेक्शन देने के कार्य में तेजी लाएं तथा पोल्स के बीच स्पान व गहराई को लेकर गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित हों। जिला कलक्टर ने हल्दीराम प्याऊ से म्यूजियम चौराहे तक सड़क चौड़ीईकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पेचवर्क, मिसिंग लिंक, जीएसएस, मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना की भी समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता सुरेश बेनीवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।