बीकाजी को मिला निवेशकों का भरपूर प्यार : कैलास मूंधड़ा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्नैक्स और मिठाई बनाने वाली भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को अंतिम दिन 26.67 गुना का शानदार अभिदान मिला।

Amitab Bacchan love bikaji

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 881 करोड़ रुपये के ऑफर में 2.06 करोड़ (2,06,36,790) शेयरों के इश्यू साइज के मुकाबले 55.04 करोड़ (55,04,01,200) शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, Jvs कैपिटल के संस्थापक कैलाश मूंधड़ा के अनुसार बीकाजी को सबसे ज्यादा बढ़चढ़ कर QIB ने लगाई इन्होंने अपने हिस्से के लिये 80.63 गुना ज्यादा बोली लगाई । NII ने 7.10, खुदरा निवेशकों ने 4.77 गुना तथा एम्प्लॉय कोटे में 4.38 गुना अभिदान मिला ।

File photo

रुपयो में अगर बात की जाए तो कंपनी लगभग 881 करोड़ का लायी थी जिसके बदले में कंपनी को एंकर निवेशकों ने 262 करोड़ का निवेश किया व बाकी के 619.10 करोड़ के बदले उसे 15600 करोड़ रुपये का अभिदान मिला ।कंपनी की लिस्टिंग 16 नवंबर को प्रस्तावित है।