प्रभावी क्रियान्वयन व बेहतर प्रगति लाने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने मंगलवार को बैठक लेकर बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन व फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की ।
जिला कलक्टर ने विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए वर्तमान प्रगति की जानकारी ली । उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत राजीविका के एनआरएलएम , जल जीवन मिशन, विद्युत कनेक्शन व संबधित समस्याएं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य कार्यक्रमों में बेहतर प्रगति लाने के निर्देश दिए ।
श्री मेहता ने फ्लैगशिप योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत योजना से शत-प्रतिशत जोड़ने , निरोगी राजस्थान योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने व मुख्यमंत्री युवा संबल योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी ,श्री जब्बर सिंह ,जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री रामदयाल राठौड़ सहित बीस सूत्री कार्यक्रम से जुड़े संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।