मतदाता सूची में अधिक पंजीयन के लिये बुधवार को शिक्षण में, संस्थानो में कार्यक्रम उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2023 के अन्तर्गत बुधवार, 09 नवम्बर को प्रारुप प्रकाशन किया जाना है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी, दाताराम ने एक आदेश जारी कर बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को 17 आयु वर्ष वर्ग प्लस भावी मतदाताओं का मतदाता सूची में अधिकतमक पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए राजकीय एस.बी.के महाविद्यालय, मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, और किसनीदेवी मगनीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में कार्यक्रम रखा गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद को कार्यक्रम में पोस्टर, बैनर इत्यादि की व्यवस्था करने, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर को पांच बीएलओ का चिन्हिकरण कर मतदाता पंजीकरण के लिए भिजवाने, मुख्य जिल शिक्षाधिकारी को 17 वर्ष आयु वर्ग भावी मतदाताओं को चिन्हित कर कार्यक्रम में सम्मिलित करने के निर्देश प्रदान किए है।

उन्होंने तहसीलदार जैसलमेर को निर्देश दिए कि 17 प्लस भावी मतदाताओं का वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से मौके पर फार्म नम्बर 6 भरवाए जावें एवं अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करावें।