ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री रमेश चन्द मीना बुधवार को लेंगे समीक्षा बैठक-आईजीपीआरएस में आरजेएसए के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण भी होगा प्रारम्भ

ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रमेश चन्द मीना बुधवार, 9 नवम्बर को दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में एक राज्य स्तरीय बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बुधवार को ही संस्थान में आरजेएसए के अन्तर्गत जिला स्तरीय मास्टर टे्रनर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण भी प्रारम्भ होगा।
श्री मीना दोपहर 12 बजे विभागीय आधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा नरेगा, 15वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजीविका, सांसद एवं विधायक निधि, विभिन्न क्षेत्रीय विकास योजनाओं, जलग्रहण क्षेत्र विकास एवं भू-संरक्षण की योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा करेंगे।
बुधवार को ही संस्थान में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण भी प्रारम्भ होगा। इसमें राज्य भर से आए करीब ढाई सौ प्रतिभागियों को प्रातः 9ः30 से सायं 6 बजे तक ग्राम पंचायत विकास योजना, ब्लॉक स्तरीय विकास योजना, जिला स्तरीय विकास योजना एवं ‘‘सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल के स्थानीयकरण के लिए थीम आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।  प्रशिक्षण के लिए करौली, बारां, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ, जैसलमेर, सिरोही, बूंदी, टोंक, राजसमन्द एवं सवाई माधोपुर से 5-5, जयपुर जोधपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, अलवर, नागोर, बाडमेर, झुुझुनू, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, दौसा एवं सीकर से 10-10 एवं चूरू, हनुमानगढ़,, जालौर, झालवाड़, पाली, कोटा, श्रीगंगानगर एवं बीकानेर जिले से 7-7 प्रतिभागी शामिल होंगे।