विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 में भागीदारी बढ़ाने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने बुधवार को साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर कलैक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।
साईकिल रैली रवाना करने से पूर्व सभी उपस्थित प्रतिभागियों को स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री बीटी ने 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने एवं 17 की आयु पूर्ण कर चुके बालक-बालिकाओं को वोटर हेल्पलाईन एवं द्वारा ऑनलाईन पंजीकरण कराने का आग्रह किया गया। यह साईकिल रैली कलैक्ट्रेट परिसर से बिजली घर चौराहा, रैड क्रॉस सर्किल, कुम्हेर गेट, हीरादास चौराहा, काली की बगीची, बिजली घर चौराहा होते हुये कलैक्ट्रेट परिसर पहुंची।
इस साईकिल रैली में पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से युवाओं को मतदाता सूची में शत-प्रतिशत नाम जुड़वाकर सरकार में अपनी भागीदारी निर्वहन करने का संदेश दिया।
इस साइकिल रैली में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव, उप जिला कलक्टर देवेन्द्र परमार सहित प्रशासनिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा प्रेम सिंह कुन्तल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा मुख्यालय आरडी बंसल, जिला साईकिल संघ के पदाधिकारी, प्रोफेसर आरडी गर्ल्स कॉलेज डॉ निशा गोयल, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप ओमप्रकाष खूॅटेला, निर्वाचन प्रकोष्ठ से हेमन्त शर्मा, गौरव दुसाद, मनीष, देषराज सिंह, कमलसिंह, जिला साईकिल संघ के पदाधिकारी, शारीरिक शिक्षक, आरडीगर्ल्स कॉलेज की छात्राएं, मल्टीपरपज स्कूल एवं बदनसिंह स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।