बीकानेर के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में पहली बार हुई पोर्टल-हाइपरटेंशन की विशेष सर्जरी – गैस्ट्रो सर्जन डॉ सुनील डांगी की टीम ने हासिल की बड़ी सफलता

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक (एसएसबी) में पोर्टल-हाइपरटेंशन की बीमारी के लिए सर्जरी पिछले गुरुवार को की गई । बीकानेर में पहली बार यह सर्जरी की गई , पहले मरीजों को इस प्रकार की सर्जरी के लिए एम्स जोधपुर या जयपुर और दिल्ली जाना पड़ता था।

डॉ गुंजन सोनी प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर एसपी मेडिकल कॉलेज ने बताया कि एसएसबी (सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक) में जीआई सर्जरी विभाग में गैस्ट्रो सर्जन डॉ सुनील डांगी ने 28 साल की महिला में नॉन सिरोटिक पोर्टल हाइपरटेंशन के लीए प्रॉक्सिमल स्प्लेनो-रीनल शंट (पीएसआरएस) सर्जरी की, जो 10 घंटे तक चली। इस बीमारी में रोगी को खून की उल्टी, बढ़ी हुई तिल्ली, पीलिया, बुखार हो सकता है।

सीटीवीएस सर्जन डॉ सर्वेश शर्मा ने बहुमूल्य सहायता प्रदान की। डॉ विशाल देवरा और डॉ सीमा गांधी ने इस लंबी सर्जरी में उत्कृष्ट एनेस्थिसिया दिया। श्री मुकेश कुल्हारी और श्री राम दयाल ने इस सर्जरी में सहायता की। आज 9वां दिन है और मरीज ठीक हो गया है और अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।