अल्पसंख्यक समुदाय के समावेशी विकास जनसहभागिता योजना से करवाया जा सकेगा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अल्पसंख्यक समुदाय के समावेशी विकास जनसहभागिता से करवाये जाने के लिए विकास कोष का गठन किया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि जन सहभागिता से वक्फ सम्पत्तियों के संरक्षण व विकास के लिए वक्फ भूमि, सार्वजनिक भूमि में बनें कब्रिस्तान, मदरसा, विद्यालय हेतु चारदीवारी का निर्माण करवाया जा सकता है। इस योजना से लाभान्वित होने के लिए सम्पत्ति का वक्फ रिकॉर्ड यथा वक्फ गजट, वक्फ रजिस्टर दफा 37, वर्तमान राजस्व अभिलेख में दर्ज होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त सम्पत्ति पर किसी न्यायालय में वाद-विवाद नहीं होने का प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि जन सहभागिता के आधार पर आाधारभूत संरचना विकास के रूप में दस्तकार वर्किंग सेड मय बिक्री काउन्टर, सार्वजनिक पुस्तकालय भवन का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु भवन निर्माण, पेयजल टंकी निर्माण, अल्पसंख्यक बस्तियों में सड़क, नाली निर्माण कार्य करवाये जा सकते हैं । जिसके अन्तर्गत संबंधित कार्य के लिए स्वीकृत राशि में 10 प्रतिशत राशि संस्था व 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, ग्राम पंचायत, नगर परिषद, हाउसिंग बोर्ड इत्यादि कार्यकारी एजेन्सीयों के माध्यम से करवाये जाएंगे।
योजना से लाभान्वित होने के लिए कार्य की अनुमानित लागत, ब्ल्यू प्रिंट, भूमि सम्बन्धित समस्त आवश्यक दस्तावेज व नक्शा तैयार कर प्रस्ताव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में 30 नवम्बर तक जमा किए सकते हैं।