विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। साहित्य अकादेमी नई दिल्ली एवं सरस्वती कॉलेज ऑफ दौसा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26 नवम्बर, 2022 को राज्य स्तरीय परिसंवाद का आयोजन रखा गया है।
साहित्य अकादेमी नई दिल्ली के सचिव डॉ के. श्रीनिवासराव ने ‘स्वतंत्रता आंदोलन में राजस्थानी साहित्य का योगदान’ महत्वपूर्ण विषयक परिसंवाद के प्रथम सत्र की अध्यक्षता के लिए बीकानेर के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा को आमंात्रित किया गया है। वहीं अकादमी अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार संजय पुरोहित ‘स्वतंत्रता आंदोलन में राजस्थानी साहित्य पत्रकारिता का योगदान विषय पर पत्र वाचन करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
वरिष्ठ शायर कासिम बीकानेरी ने बताया कि आजादी के आंदोलन को केन्द्र में रखकर राजस्थानी साहित्य के योगदान के विभिन्न पक्षों पर महत्वपूर्ण पत्रवाचन इस राज्य स्तरीय परिसंवाद में होंगे।
कासिम बीकानेरी ने बताया कि बीकानेर के दो साहित्यकारों को केन्द्रीय साहित्य अकादेमी नई दिल्ली द्वारा आमंत्रित करना हर्ष का विषय है। ज्ञात रहे कि आमंत्रित दोनों ही राजस्थानी के साहित्यकार अकादमी के राष्ट्रीय अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित है एवं राजस्थानी साहित्य की विभिन्न विधाओं में निरन्तर सृजनरत है।