विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में बाल दिवस पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा बाल प्रतिभा खोज योजना प्रारम्भ की जा रही है। इसके अन्तर्गत शास्त्रीय गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि अकादमी द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत 13 नवंबर को प्रथम चरण की प्रतियोगिता होगी, जिसमें लगभग सौ बाल प्रतिभागी भाग लेंगे। इनमें से चयनित प्रतिभागी 14 नवंबर को होने वाली द्वितीय चरण की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्तर के कला मर्मज्ञ एवं प्रतिष्ठित कलाकारों को इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्यों के रूप में आमंत्रित किया गया है ।
अकादमी सचिव डॉ. सूरज राव ने बताया कि समस्त प्रतिभागियों में से संगीत प्रतियोगिता के तीन दल एवं नृत्य प्रतियोगिता के पाँच दल बनाये गए हैं। अन्तिम चरण में पहुँचने वाले बाल कलाकारों का चयन इन्हीं आठ दलों में से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि पहले तीन स्थानों पर रहने वाले बाल कलाकारों को पारितोषिक के रूप में क्रमशः 11 हजार रुपये, 7 हजार रुपये व 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। प्रत्येक प्रतियोगिता में दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को 2 हजार रुपये की राशि दी जायेगी।
सचिव ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ 13 नवंबर को अकादमी भवन, टाउन हॉल परिसर, कचहरी रोड में प्रातः 10 बजे किया जायेगा। इसमें प्रतिष्ठित रंगकर्मी, अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थान मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) कला मर्मज्ञ श्री रमेश बोराणा करेंगे। इस अवसर पर प्रतिभागियों के साथ ही कला जगत के प्रतिष्ठित लोग भी सम्मिलित होंगे।