संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार सुजानदेसर गोचर क्षेत्र में हटाए अतिक्रमण : तहसीलदार के नेतृत्व में हुई कार्यवाही

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार रविवार को सुजानदेसर के गोचर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की सघन कार्यवाही की गई।

तहसीलदार (राजस्व) कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस, नगर निगम एवं यूआईटी के अधिकारियों की टीम ने गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमणों को हटाया। तहसीलदार ने बताया कि राजस्थान भू- राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 91 के तहत चिन्हित 21 प्रकरणों से अतिक्रमण हटाए गए। इसमें अतिक्रमियों द्वारा बाड़ा, चारदीवारी और तारबंदी आदि की हुई थी। कार्यवाही के दौरान लगभग 150 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। उन्होंने बताया की सुजानदेसर गांव की गोचर भूमि में राजस्व विभाग की टीम द्वारा 124 अतिक्रमण चिन्हित किए जा चुके हैं। इन्हें हटाने की करवाई आगामी चरणों में की जाएगी।