विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी की अध्यक्षता में सोमवार प्रातः 10 बजे प्रगतिशील किसानों, कृषि एंटरप्रेन्योर्स, कृषि व्यवसाइयों एवं कृषि निर्यातकों का खंड स्तरीय संवाद कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से स्वामी विवेकानंद कृषि संग्रहालय, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय जिला में आयोजित किया जाएगा।
उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि कृषक संवाद कार्यक्रम में श्री डूडी किसानों के साथ सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि एंटरप्रेन्योर के रूप में काम करते हुए किसानों की आय वृद्धि की संभावनाओं सहित विभिन्न बिंदुओं पर इस दौरान चर्चा की जाएगी।