खदराया-भैसीना सड़क का किया शिलान्यास
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने खदराया से भैंसीना सड़क का शिलान्यास व अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण किए। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव ने शिलान्यास कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा वैर क्षेत्र के विकास के लिए जो भी माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांगा उससे भी अधिक बजट घोषणाओं में दिया ।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिये राज्य सरकार की ओर से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी । उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान सिंचाई और पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। केंद्र में 2018 से ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट विचाराधीन है जिसको लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं और ये प्रोजेक्ट अवश्य मंजूर होगा। उन्होंने उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट में ईस्टर्न राजस्थान कैनल परियोजना के लिए बजट भी मंजूर कर दिया। मंत्री भजन लाल जाटव ने ग्राम पंचायत भैसीना के राजकीय विद्यालय खदराया के क्रमोन्नत एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खदराया में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य एवं कमरा कक्षों का और भैसीना से खदराया तक 1 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बन रही 3.50 कि.मी मिसिंग लिंक सड़क के शिलान्यास सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में तोताराम प्रधान, पूर्व उप प्रधान महेश मीणा, नगर पालिका भुसावर चेयरमैन सुनीता प्रकाश जाटव, केबिनेट मंत्री जाटव के मीडिया प्रभारी ऋषि बदनपुरा, अलीपुर सरपंच रामवीर गुर्जर, पं.स.भुसावर के उप प्रधान प्रतिनिधि सिधांशु बिजवारी, जिला परिषद सदस्य किसन सिंह उर्फ पप्पू, केदार गुर्जर सरपंच, संजू पथैना आदि मौजूद रहे।