विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा मनाए जा रहे बाल अधिकार सप्ताह के दूसरे दिन जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने संप्रेक्षण गृह में आवासर बालकों एवं शिशु गृह में आवासरत शिशुओं से मिले एवं सरकार की और से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनियां, प्रिया चौधरी भी उपस्थित रही। बाल अधिकार सप्ताह के तहत आवासरत बालकों में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जिसमें राहुल लांबा, महेश मांजू एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। अपेक्स अस्पताल स्काईलाईन की चिकित्सकीय टीम ने विक्रम कुमार की अगुवाई में गृह का दौरा किया एवं आवासरत बालकों तथा स्टाफ का मेडिकल चैकअप किया।