विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम की जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहान समिति एवं जिला स्तरीय इनवेस्टर समिट के प्रस्तावों की समीक्षा संबंधी बैठक मंगलवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर रंजन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इनवेस्टर समिट में हुए एमओयू एवं एलओआई सम्बन्धी समस्याओं का समाधान कर मूर्त रूप प्रदान करें जिससे क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि वे जिले के उद्योगपतियों एवं नवउद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय में वन स्टॉप सेन्टर स्थापित करें जिससे उद्यमियों की समस्याओं का सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर तत्काल निस्तारित कराकर राहत प्रदान करने के साथ ही जिले में नये उद्योग स्थापित करने का वातावरण तैयार किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे संवेदनशील होकर उद्योगों की स्थापना के लिए उद्यमियों को प्रेरित करें साथ ही राज्य एवं राज्य के बाहर जिले में उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष उद्यमिता प्रोत्साहान शिविरों का आयोजन किया जाये।
बैठक में नदबई निवासी भारत सिंह द्वारा भारत ऑयल मिल स्थापित किये जाने वाली भूमि के ऊपर से विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाईन को हटवाने का आग्रह किये जाने पर जिला कलक्टर ने तत्काल दूरभाष पर जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर हाईटेंशन लाईन को विस्थापित करने के निर्देश दिये। उद्यमी उच्चैन निवासी हरवीर सिंह द्वारा भूमि रूपातंरण में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता द्वारा आपत्ति किये जाने पर उन्होंने दूरभाष पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिये कि उद्यमी द्वारा भूमि समर्पण करने के उपरांत एनओसी जारी करें। उन्होंने जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को कुम्हेर उद्यम अग्रवाल आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट के प्रकरण को रिओपन करने हेतु विभागीय स्तर पर पत्र भिजवाने के निर्देश दिये।
बैठक में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक बीएल मीना, खनि अभियंता आरएन मंगल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संभागीय अध्यक्ष केके अग्रवाल, सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक कृतिका, उद्यमी दीनदयाल सिंघल, मंयक शर्मा, अमृत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं उद्योगपति मौजूद रहे।