जोधपुर- प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा- 2022: सामान्य ज्ञान में 43.22 तथा हिन्दी में 45.89 फीसदी ने दी परीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा- 2022 जोधपुर संभाग मुख्यालय  पर मंगलवार को दो पारियों में चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ शांति एवं सफलतापूर्वक संपादित हुई।
इसके अन्तर्गत प्रथम पारी में सामान्य ज्ञान की परीक्षा (प्रातः 09 बजे से 10.30 बजे तक) 50 परीक्षा केन्द्रों पर एवं द्वितीय पारी में हिन्दी विषय की परीक्षा (दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक) 39 परीक्षा केन्द्रांे पर हुई।
अपर जिला कलक्टर (शहर प्रथम) डॉ. भास्कर विश्नोई ने बताया कि इस परीक्षा के अन्तर्गत प्रथम पारी में सामान्य ज्ञान परीक्षा में कुल 13 हजार 692 अभ्यर्थियों में से 5 हजार 917 अभ्यर्थी उपस्थित (43.22 प्रतिशत) तथा 7 हजार 775 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार द्वितीय पारी मे हिन्दी विषय की परीक्षा में कुल 9 हजार 865 अभ्यर्थियों में से 4 हजार 527 अभ्यर्थी उपस्थित (45.89 प्रतिशत) तथा 5 हजार 338 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संपादन हेतु 10 सतर्कता दलों का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ आरएएस अधिकारी को सतर्कता दल का प्रभारी एवं आरपीएस अधिकारी, राजस्थान शिक्षा सेवा अधिकारी को सतर्कता दल का सदस्य बनाया गया। पेपर वितरण हेतु 16 उप समन्वयक नियुक्त किये गये।