अभियान के अंतर्गत बेस्ट टू बेस्ट व ईको ब्रिक्स बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने पर 30 कार्मिको को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि राज्य में शिक्षा रैंकिंग में पाली जिला अग्रणी स्थानों में रहे इसके लिए उन्होंने जिले के समस्त शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित पैरामीटर के अनुसार जिले की प्रगति बेहतर करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला निष्पादन समिति की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
श्री मेहता ने ’स्वच्छ विद्यालय- स्वस्थ विद्यालय’ अभियान में अच्छा कार्य करने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अभियान में बच्चों की आवश्यकतानुरूप विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया जाए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रेरित करने की दिशा में वेस्ट टू बेस्ट व इकोब्रिक्स गतिविधियो की भूमिका महत्वपूर्ण है। श्री मेहता ने कहा कि बच्चों में अच्छी आदतें विकसित करने में शिक्षक की भूमिका रहती है। सभी शिक्षकगण अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग करें व विद्यार्थियों के टैलेंट को खोजकर उन्हें बेहतर ट्रेनिंग उपलब्ध कराएं।
ई-लर्निंग एप द्वारा शिक्षण को बनाया जाएगा रोचक, शुरुआत में जिले के 500 विद्यालयों में लगेगी स्मार्ट टीवी सेट
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने व विद्यार्थियों में सीखने के प्रतिफल में सुधार लाने के उद्देश्य रखते हुए प्राथमिकता से ई-लर्निंग व स्मार्ट क्लासरूम विकसित किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 26 विद्यालयों में स्मार्ट इंटरएक्टिव पैनल बोर्ड लगाए जा चुके हैं एवं आगामी समय में शुरुआत में कुल 500 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी मय हार्डड्राइव के साथ स्थापित किए जाएंगे जिससे की विद्यार्थियों में थ्री-डी एवं ऑडियो विजुअल लर्निंग के माध्यम से शिक्षण को रोचक बनाया जा सकेगा । इसके लिए उन्होंने बताया कि 25 स्मार्ट टीवी सेट जिला नवाचार निधि से एवं शेष 450 स्मार्ट टीवी सेटभामाशाह के सहयोग द्वारा लगवायी जाएगी।
अभियान के अंतर्गत बेस्ट टू बेस्ट में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
जिला कलक्टर श्री मेहता ने ’स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय’ अभियान के अंतर्गत वेस्ट टू बेस्ट के तहत अनुपयोगी सामग्री से सृजनात्मक सामग्री बनाने व प्लास्टिक बोतल से इकोब्रिक्स में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं आगामी समय में अभियान को सफल क्रियान्वयन के लिए अन्य सभी शिक्षकों को प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त बैठक में राजस्थान के शिक्षा के बढ़ते कदम, विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, एसएमसी व एसडीएमसी रजिस्ट्रेशन व नवीनीकरण करने सहित शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण एजेंडा पर बारीकी से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार शर्मा, श्री प्रकाशचंद्र सिंघाड़िया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपुरोहित व श्री मदन पवार एवं विभाग के सहायक निदेशक श्री सोहन सिंह भाटी सहित समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।