जैसलमेर- जानरा व बरणा में मरु लोकसंगीत उत्सव का भव्य शानदार आयोजन 19से 20 नवम्बर शनिवार व रविवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। यूनेस्कों और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सुविख्यात पर्यटन नगरी जैसलमेर के खुहड़ी रोड़ स्थित गांव जानरा व बरणा में शनिवार, 19 नवम्बर व रविवार, 20 नवम्बर दो दिवस के लिए जिले के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मांगणिहार लोक कलाकारों द्वारा मरु लोक संगीत लोकनृत्य उत्सव का शानदार एवं भव्य आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में पश्चिमी राजस्थान के लोक संगीत और लोक नृत्य के जरिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी प्रस्तुतीयॉं दी जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जानरा में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे एवं वरणा गांव में सांय 4 से रात्री 7 बजे तक तक लोक संगीत के कार्यक्रम होगें।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि आयोजित होने वाले इस उत्सव के दौरान पश्चिमी राजस्थान की पारम्परिक लोकंसगीत एवं लोकनृत्यों के प्रदर्शन को देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उन्होनं बताया कि इस अवसर पर देश-दुनिया में अपने संगीत की धूम व मीठास बिखेर चुके बरणा निवासी अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार गाजीखॉं वरणा एण्ड पार्टी और अन्य लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगां। उन्होंने आमजन से आह्वान किया हैं कि वे इस दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में उत्सव में पहुंच कर कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभावें।