बोले- कैनाल कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बहुत अच्छा चल रहा है। टीचर्स ट्रेनिंग महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का इंटीग्रल पार्ट होने को लेकर राज्य सरकार को करेंगे अनुशंसा
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। श्रम सचिव, श्रम विभाग आयुक्त और जिला प्रभारी सचिव श्री विकास सीतारामजी भाले ने बुधवार को जंक्शन स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का जिला कलेक्टर श्रीमती रूक्मणी रियार के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रभारी सचिव ने पांचवी, आठवीं, दसवीं और ग्यारहवीं की कक्षा में टीचर्स को पढ़ाते हुए और बच्चों को अंग्रेजी में अच्छे से जवाब देता देख प्रसन्नता जताई। दसवीं कक्षा में सामाजिक विज्ञान की कक्षा ले रहे शिक्षक श्री अभिमन्यु द्वारा स्टूडेंट संजोग भादू से वाटर कंजर्वेशन और तन्नू कुमारी से वाटर रिसोर्स पर पूछे गए सवालों का दोनों ही स्टूडेंट्स द्वारा अंग्रेजी में अच्छे से जवाब देने पर जिला प्रभारी सचिव व जिला कलेक्टर ने दोनों बच्चों की हौंसला अफजाई भी की।
स्कूल निरीक्षण के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री भाले ने कहा कि कैनाल कॉलोनी में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल काफी अच्छा चल रहा है। चार क्लासेज का मैने खुद निरीक्षण किया। इसका मकसद टीचिंग मैथोलॉजी का अध्ययन करना था। मैं यहां जानता चाहता था कि स्कूल में टीचर्स अंग्रेजी का उपयोग कर रहे हैं या नहीं। साथ ही बच्चे भी अंग्रेजी मेें जवाब दे रहे हैं या नहीं । स्कूल में दोनों ही चीजें बहुत अच्छे से हो रही है।
प्रभारी सचिव ने कहा कि टीचर्स की ट्रेनिंग नहीं हो पा रही है। टीचर्स ट्रेनिंग महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का इंटीग्रल पार्ट होना चाहिए। इसकी अनुशंसा राज्य सरकार को की जाएगी। जितने प्रशिक्षित टीचर्स आते जाएंगे उतना ही महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों का आउटपुट बढ़ता जाएगा। श्री भाले ने कहा कि वर्तमान में टीचर्स की ट्रैनिंग को लेकर दो इंस्टीट्यूट है एसआईईआऱटी और डाइट। इन दोनों ट्रेनिंग सेंटर के बियोंड हमें सोचना होगा। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले अन्य इंस्टीट्यूट को भी इसमें शामिल करना पड़ेगा। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सीटें कम होने के सवाल के जवाब में जिला प्रभारी सचिव भाले ने कहा कि किसी स्कूल में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने के बजाय नए स्कूल खोलना ही सोल्यूशन है।
इससे पहले जिला प्रभारी सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ स्कूल संचालन में आ रही कठिनाइयों को लेकर चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री हंसराज जाजेवाल, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, श्रम कल्याण अधिकारी श्री अमरचंद लहरी, तहसीलदार श्री हरदीप सिंह, स्कूल प्रिंसिपल श्री गुरमीत सिंह, टीचर्स श्री पंकज अरोड़ा, श्री सूर्यप्रकाश जोशी, श्री रवीन्द्र मोदी, श्रीमती लाजवंती बिश्नोई, श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य श्री अश्विनी पारीक,श्री नवीन मिड्ढा आदि मौजूद रहे।