विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई व त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई व जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन 17 नवंबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में किया जाएगा। ये जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने दी।