अमृता हाट में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। ग्रामीण हाट परिसर में संचालित संभाग स्तरीय अमृता हाट में 18 से 20 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सांय 7 बजे से किया जायेगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि 18 नवम्बर को ब्रजवन में आंख मिचौली लीला, श्रंगार, बरसाना आगमन लीला, डांडिया नृत्य, फूलों की होली, बरसाने की लट्ठमार होली एवं मयूर नृत्य, 19 नवम्बर को कालबेलिया नृत्य, घूमर, भवई, चरखी गीत, हास्य गीत, महारास में सुदामा चरित्र, खाटूश्याम एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 20 नवम्बर को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ थीम पर लघु नाटिका, शिव अराधना, शिव तांडव, शिव-पार्वती, महाकाली, महिशासुर मर्दन, हनुमान जी, राधा-कृष्ण, गणेश वंदना एवं राजस्थानी लोकनृत्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।