जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने घर-घर जाकर किया स्वास्थ्य सेवाओं का भौतिक सत्यापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले में दी जा रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं, अर्जित लक्ष्यों एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का समस्त खण्ड स्तरों पर निरीक्षण किया जाएगा। इसी संदर्भ में गत दो दिनों से खण्ड संगरिया के गांव रासूवाला में जिला अधिकारियों द्वारा समस्त गतिविधियों का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन किया।
निरीक्षण दल में सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती करीना चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक संत कुमार बिश्नोई, सहायक सांख्यिकी अधिकारी कपिल शर्मा एवं संगणक संदेश कुमार शामिल रहे। गुरुवार से शुरु हुए एवं दो दिन तक चले भौतिक सत्यापन में आज सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने स्वयं गतिविधियों की मॉनिटरिंग की।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में परिवार कल्याण, स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती है। इन्हीं स्वास्थ्य सेवाओं के क्रॉस वैरिफिकेशन को लेकर एक निरीक्षण दल का गठन किया गया, जिसने खण्ड स्तर पर दी गई सेवाओं एवं गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिले में सम्भवतरू यह पहली बार है कि जिला अधिकारी द्वारा स्वयं निरीक्षण दल का भी क्रॉस वैरिफिकेशन किया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को निरीक्षण दल ने संगरिया के गांव रासूवाला में घर-घर जाकर स्वास्थ्य सूचकांकों का भौतिक सत्यापन किया। इसी कड़ी में आज भी दल द्वारा घर-घर जाकर कार्य जारी रखा। दोपहर बाद उन्होंने रासूवाला जाकर निरीक्षण दल द्वारा किए गए जा कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, डेंगू सर्वे, एंटी लॉर्वल एक्टीविटी, आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाने संबंधी जानकारी ली। इस दौरान वे रासूवाला के सरपंच पति भरत शर्मा से मिले और आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड एवं चिरंजीवी योजना में वंचित रहे परिवारों को शामिल करने के लिए प्रयास करें।
जिले में जारी रहेगा नवाचार
डॉ. शर्मा ने कहा कि निरीक्षण दल द्वारा निरंतर इस तरह की कार्यवाही की जाती रहेगी। निरीक्षण दल द्वारा बनाई गई रिपोर्ट में कमियों को दुरुस्त कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।