विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी को बढ़ावा देने और नसबंदी के तरीकों जैसे पुरुष नसबंदी व कंडोम के उपयोग को बढावा देने के लिए प्रतिवर्ष पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। इस वर्ष भी परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने, समाज में जागरूकता लाने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों पर पुरूष लभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण नसबंदी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान जनसंख्या स्थिरीकरण में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष सभी गतिविधियां, अब पुरुष निभाऐंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखाएंगे अपनी भागीदारी की अवधारणा पर आयोजित की जाएंगी। अभियान में प्रथम चरण मोबिलाइजेशन सप्ताह 21 से 27 नवम्बर तक व द्वितीय चरण सेवा वितरण सप्ताह 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मोबिलाइजेशन सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा योग्य दम्पत्तियों से संपर्क कर पुरुषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, परिवार नियोजन हेतु उपलब्ध साधनों की जानकारी, सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के दो वर्ष पश्चात पहला बच्चा, पहले व दूसरे किया जाएगा।
डॉ. शर्मा ने बताया कि बच्चे में कम से कम तीन वर्ष का अंतर, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाओं की उपलब्धता, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी, पुरुष गर्भनिरोधक के लिए इच्छुक योग्य दम्पत्तियों की पहचान, संवेदीकरण और पंजीकरण, चिकित्सा संस्थानों में परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी और पुरुष नसबंदी से जुड़े मिथकों को दूर करने के लिए प्रचार किया जाएगा। इसके साथ ही सेवा वितरण सप्ताह के अंतर्गत नसबंदी सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित टीमें तैनात की जाएंगी। संस्थानों पर कंडोम बॉक्स स्थापित किए जाएंगे। साथ ही आशाओं द्वारा होम डिलीवरी ऑफ कांट्रॉसेप्टिव के तहत कंडोम का वितरण किया जाएगा।