विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक जैसे अंबुजा सीमेंट,जेके व्हाइट सीमेंट,संगम इंडिया लिमिटेड भीलवाड़ा,नवभारत फर्टिलाइजर्स जयपुर, मंगलम मोटर्स नागौर, एलएंडटी(नागौर),v-mart,श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड भिवाड़ी(अलवर), आदि नियोजकों को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में रोजगार के लिए कौशल विकास के लिए आरएसएलडीसी के माध्यम से प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा भाग लेकर रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशर्थियों का चयन किया जाएगा एवं आईटीआई सेल द्वारा प्रशिक्षण अप्रेंटिसशिप योजना के तहत चयन किया जाएगा। उन्होंने सभी आशार्थियों से शिविर में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है उन्होंने बताया कि इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।