महासंघ (एकीकृत) के बैनर तले राज्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना के प्रदेशव्यापी आव्हान पर संभागवार जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को लेकर आज 18 नवम्बर को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने कर्मचारी मैदान में बीकानेर जिले के कर्मचारी इकट्ठे हुए एवम कर्मचारी एकता का परिचय देते हुए प्रदर्शन कर राज्यसरकार की संवादहीनता व कर्मचारी वर्ग को गुमराह करने की नीति के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम 15 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलेक्टर महोदय को सौंपा।
बीकानेर धरने पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महासंघ प्रमुख माननीय महेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि राज्य के नियमित एवं अनियमित कर्मचारियों की लम्बित 15 सूत्रीय मांगो को लेकर 13 सितम्बर 2022 को राज्य भर से ज्ञापन भिजवाने के बाद भी राज्य सरकार स्तर पर अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण एवं नियमित कर्मचारियों की वेतन भत्तों की विसंगति के वायदे पर संवादहीनता के चलते अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने एवं पुनः भेदभाव युक्त शोषणकारी संविदा भर्ती नियम 2022 जैसी कार्यवाहियों से कर्मचारियों में व्यापक असंतोष गहरा गया है जिसका सम्पूर्ण राज्य में मुखर विरोध हा रहा है।
नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष एवम महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता पुरूषोत्तम कुम्भज ने कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा करते हुए बताया कि 15सूत्री मांग पत्र में संविदा निविदा मानदेय कार्मिकों को नियमित करने, वेतन एवं भत्तों की विसंगति दूर करने, ग्रामीण सेवाओं को प्रोत्साहन देना, परिवीक्षा काल समाप्त किया जाना है, समय पर पदोन्नति करने ,स्थानांतरण नीति बनाने , वेतनमान 9, 18, 27 के स्थान पर 7, 14, 21, 28 को लागू किया जाने,कर्मचारी कल्याण बोर्ड के गठन जैसी मुख्य मांगे शामिल है ।
महासंघ के सभाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा एवम बीकानेर महासंघ जिला सयोजक इदरीश अहमद ने बताया नियमित कर्मचारियों की वेतन भत्तों की विसंगति के वायदे पर संवादहीनता के चलते अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने एवं पुनः भेदभाव युक्त शोषणकारी संविदा भर्ती नियम 2022 जैसी कार्यवाहियों से कर्मचारियों में व्यापक असंतोष गहरा गया है ,शीघ्र महासंघ के साथ द्विपक्षीय वार्ता आयोजित कर मांग पत्र का सकारात्मक समाधान नहीं हुआ तो राज्य भर में तीव्र आंदोलन का आगाज करते हुए जयपुर कूच को विवश होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
धरना स्थल पर मंच संचालन करते हुए कर्मचारी नेता महिपाल चौधरी ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों से आए हुए नियमित व अनियमित कर्मचारियों को महासंघ प्रमुख माननीय महेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता पुरूषोत्तम कुम्भज,सरंक्षक माननीय सियाराम शर्मा, लेब टेकनीसियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ,प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल,सभाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, जिला सयोजक इदरीश अहमद, छोटूराम चौधरी, ,महिपाल चौधरी, अतीक मोहमद चौहान,राजकुमार जीनगर,आनंद पनिया, ओम कोटनिश,पिंकी,चंदा शर्मा,लक्ष्मण सिंह,संजय राव ,रविंद्र विश्नोई, अखेचन्द मारू,सुनील सेन,अब्दुल वाहिद सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया ।