विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की पालना में जोधपुर महानगर हेतु गठित सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह समिति, जोधपुर के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह सांदू सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा शनिवार को राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, जोधपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान इस गृह में भवन की स्थिति, खेलकूद के लिए परिसर, बच्चों की शिक्षा, उन्हें दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, भवन की साफ-सफाई, उनके स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि से सम्बन्धित उपलब्ध समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये गये।
इसके साथ ही रालसा, जयपुर के द्वारा इस गृह में ऑनलाईन माध्यम से जुड़कर उनमें निरूद्ध विधि से संघर्षरत बालकों से वन ऑन-वन इंटरेक्शन किया गया। इंटरेक्शन के माध्यम से उनके प्रकरणों के संबंध में वर्तमान स्टेटस के बारे में तथा उन्हें गृह में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा गया।
निरीक्षण के दौरान् श्रीमती मांडवी राजवी, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, श्रीमती मनमीत कौर, अधीक्षक, सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, जोधपुर, पैनल अधिवक्ता श्रीमती मंजू चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी रामावत तथा श्री वीरेन्द्र कुम्भट उपस्थित रहे।