जल जीवन मिशन के तहत कार्यशाला आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला मंगलवार को होटल राज विलास में संपन्न हुई।

इसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, अधिशासी अभियंता केके डोगरा, तकनीकी सहायक एवं अधिशासी अभियंता बलवीर सिंह तवर, विजय वर्मा वरिष्ठ रसायनिक के मनोज शर्मा, यूनिसेफ के प्रसून, डब्ल्यूएसएसओ से नवीन कुमार सारस्वत, योगेश बिस्सा एवं मनोज पवार सहित अन्य ने भाग लिया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए यूनिसेफ के प्रसून ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी मिशन की गाइडलाइन में पीएचइडी अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्तर पर गठित जिला सपोर्ट यूनिट डीएसयू की अहम भूमिका है।

जिला जल स्वच्छता मिशन, डब्ल्यूएसओ की ओर से जिला मुख्यालयों पर एचआरडी कंसल्टेंट्स हाइड्रोलॉजिस्ट है इसलिए उनका दायित्व है कि वे अपने जिले में कार्यरत के लिए क्रियान्वयन सहयोग एजेन्सी एवं डीपीएमयू के सदस्यों के कार्यों की मॉनिटरिंग करें एवं क्रियान्वयन सहयोग एजेंसी आईएसए एवं विभाग के अधिकारी फील्ड में विजिट करते समय पानी की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। साफ की बजाय सुरक्षित पानी उपलब्ध करवाने पर जोर दें। कार्यशाला में बीकानेर स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ श्रीगंगानगर से जिला आईईसी कंसलटेंट श्रवण पारीक सहित क्रियान्वयन सहयोग एजेंसी एवं डीपीएमयू के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।