ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर बूथ उप स्वास्थ्य केंद्रों परमिशन लिसा सर्वे में चयनित बीमार व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए करेंगे प्रेरित
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोरोना से प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत करने कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में सोमवार को 97 केंद्रों पर 101 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर बूथ उप स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए हैं। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर रविवार को भी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों सहित ब्लॉक सीएमओ ने चौपाल बैठकों व पैदल मार्च का आयोजन कर कोविड टीकाकरण का प्रचार-प्रसार किया और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए जागरूक किया।
सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि सोमवार को पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगा शहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेलवे अस्पताल, मिलिट्री हॉस्पिटल, ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा चुनिंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण होगा। 6 निजी अस्पतालों पर भी वैक्सीनेशन जारी रहेगा। सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी जबकि केवल सेकण्ड डोज के लिए यूपीएचसी तिलक नगर, बीछवाल, यूपीएससी नंबर 4 व सीएचसी बज्जू पर कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन्हें प्रथम डोज कोवैक्सीन की लगी थी और 28 दिन हो चुके हैं वे अपनी दूसरी डोज इन चार केंद्रों में से किसी पर पहुंचकर लगवा सकेंगे। उन्होनें जानकारी दी कि मिशन लिसा के अंतर्गत हुए असंक्रामक बीमारियों के सर्वे से प्राप्त रिपोर्ट को खण्डवार साझा किया गया है।
इसमें चयनित रोगियों से संपर्क कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सर्वे में बीपी, शुगर, जैसी बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की सूची बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वैक्सीन व लॉजिस्टिक्स की सप्लाई सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।