विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। विधानसभा डीग-कुम्हेर के ग्राम सिनसिनी में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण हेतु पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के प्रयासों से नाबार्ड की ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि टी-26 योजना के तहत पशुपालन विभाग द्वारा 35 लाख 90 हजार रूपये राशि स्वीकृत की गई है।
पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि इस भवन के निर्माण राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड भरतपुर द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिये हैं कि चिकित्सालय के भवन निर्माण में पूर्ण गुणवत्ता के साथ ही निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय सिनसिनी के नवीन भवन का निर्माण होने पर गॉव सिनसिनी सहित आस-पास के क्षेत्र के पशुपालकों को पशु चिकित्सा की बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध होंगी एवं पशु पालन विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।