विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। एस.ड़ी.एम. जिला राजकीय चिकित्सालय (सैटेलाइट) के समस्त संविदा एवं निविदा कार्मिकों ने आज एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर चिकित्सालय परिसर में राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल 2022 में संसोधन करने की मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में निःशुल्क दवा योजना, जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आदि सहित अन्य योजनाओं में लगे संविदा एवं निविदा कार्मिक शामिल हूए।
कार्मिकों की मांग सरकार तक पहूंचाएगें : राजकुमार किराडू
सैटेलाइट अस्पताल के संविदा एवं निविदा कार्मिकों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन स्थल पर विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू कार्मिकों की समस्या सुनने पहूंचे, प्रतिनिधि मंडल ने किराडू को अपना ज्ञापन सौंपा, किराडू ने कहा कि प्रदेश भर में संविदा निविदा कार्मिकों द्वारा नए संविदा सेवाओं के परिवर्तन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, कार्मिकों की जायज मांग पर विचार कर निश्चित रूप से मुख्य बिन्दुओं को राज्य सरकार तक पहूंचाया जाएगा, किराडू ने कहा कि संविदा निविदा कार्मिकों का सरकारी योनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान रहता है, इनके संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देगें । राजस्थान सरकार सदैव कामिकों के हित में फैसला लेती आयी है, आवश्यक हुआ तो सरकार निश्चित रूप से संविदा सेवाओं में कामियों को दुर संविदा कार्मिकों को सौगात देगी।