विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान मे एसजीएन खालसा पीजी कॉलेज श्रीगंगानगर मे आयोजित 100 मीटर बाधा प्रतियोगिता मे बीकानेर की सिस्टर निवेदिता गर्ल्स कॉलेज की छात्रा शीतल चौहान पुत्री श्री महेश सिंह चौहान ने पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है।
सिस्टर निवेदिता कॉलेज की निदेशक डॉ. श्यामा पुरोहित ने इस अवसर पर खुशी प्रकट करते हुए शीतल एवं उनके परिवार को कॉलेज प्रशासन की ओर से बधाई दी। पुरोहित ने कहा की कॉलेज की छात्राओं का पढाई के साथ साथ खेलकूद मे आगे बढ़ना अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद है।