घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण – विक्रय के दुरुपयोग के खिलाफ कार्यवाही

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शुक्रवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग की सूचना मिलने पर जिला रसद अधिकारी अंकित प्रचार के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पीह तहसील परबतसर में स्थित दो स्थानों पर घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण, विक्रय के दुरुपयोग के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 65 घरेलू गैस सिलेंडर मौके से जब्त किए। जब्तसुदा घरेलू गैस सिलेंडर को मैसर्स भकरी मौलास इंडेन, ग्रामीण वितरक, गैस एजेंसी को अग्रिम कार्यवाही तक सुपुर्द किए। मौके पर पुलिस थाना पीलवा का जाब्ता भी उपस्थित रहा। संयुक्त टीम में प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम,प्रवर्तन निरीक्षक रामलाल जाट, वीरेंद्र सिंह जाखड़, शिवराम चौधरी के द्वारा यह कार्यवाही की गई।जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि जिले में घरेलू गैस का अवैध रूप से व्यवसायिक दुरुपयोग के खिलाफ आगे भी आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही जारी रहेगी।