सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में शनिवार को मनाया जाएगा संविधान दिवस

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर के निर्देशों के क्रम में शनिवार, 26 नवम्बर को जिले के सभी राजकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में संविधान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर समारोह के रूप में संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों को उजागर करने और दोहराने के उद्देश्य से कई गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्ट्रेट जैसलमेर के सामान्य अनुभाग की प्रभारी अधिकारी सुनिता चौधरी ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह जिले के सभी राजकीय कार्यालयस्वायत निकायसंगठनस्थानीय स्वशासन संस्थान और शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः 7 बजे संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा। इसके साथ ही संवैधानिक मूल्यों पर वार्ता और भारतीय संविधान के मौलिक सिद्धांतों के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। इस समारोह से सम्बन्धित गतिविधियों का नोडल विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग होगा।