विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। माननीय राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति द्वारा महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित संविधान पार्क का उदघाटन एवं महाराजा सूरजमल की प्रतिमा के शिलान्यास के 26 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही का पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय पहुॅचकर कार्यक्रम स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने संविधान पार्क के निरीक्षण के दौरान उदघाटन पट्टिका का अवलोकन किया तथा राज्यपाल महोदय के हेलिकॉप्टर के लिए तैयार किये गये हैलीपेड का निरीक्षण कर अंतिम रूप दिये जाने एवं आस-पास के क्षेत्रों में मिट्टी को उडने से रोकने के लिए पानी का छिडकाव किये जाने के निर्देश आरएसआरडीसी के अधिकारियों को दिये साथ ही सडक मार्ग को स्वच्छ करने के लिए धुलाई एवं पानी का छिडकाव किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभा स्थल का अवलोकन कर सभा स्थल की बैठक क्षमता बढाने के निर्देश विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दिये।
इसके पश्चात जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राज्यपाल महोदय के सेफ हाउस का अवलोकन कर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि राज्यपाल महोदय के उपयोग में ली जाने वाली खाद्य सामग्री की जॉच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी नियुक्त करने, कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलेंस मय दवा एवं चिकित्सा दल लगाने एवं इमरजेंसी हेतु चिकित्सा संस्थान की व्यवस्था सुनिश्चित करने, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन को राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम स्थलों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने एवं कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों की आमसभा में प्रवेश हेतु आमजन के प्रवेश हेतु अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करने, पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था बनाये रखने, उचित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं आपात स्थिति में वैकल्पिक मार्ग सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये।
बैठक में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय कुलपति राजेश कुमार सिंह धाकरे, कुलसचिव सुभाष चन्द शर्मा, वित्त नियंत्रक वीके सिंह, उपकुलसचिव अरूण कुमार पाण्डेय, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन कमलराम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष गोयल, उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर वर्षा मीना, कामां दिनेश शर्मा, नगर निगम के आयुक्त अखिलेश पिप्पल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह, आरएसआरडीसी के अधिशाषी अभियंता नरेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।