सभी कर्मचारी बीमा एवं प्रावधायी निधि की पासबुक एवं अंतिम बीमा घोषणा पत्र न्यू एसआईपीएफ पोर्टल पर करें अपलोडदृश्री ओ पी श्योराण: सहायक निदेशक: एसआईपीएफ

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राज्य सरकार के समस्त कर्मचारियों की बीमा रिकोर्ड बुक, प्रावधायी निधि पास बुक, अंतिम बीमा घोषणा पत्र स्कैन कर पीडीएफ फॉरमेट में न्यू एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 पर ‘‘अपलोड ई बेग’’ विकल्प के माध्यम से अपलोड करना आवश्यक है।
 राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग हनुमानगढ के सहायक निदेशक श्री ओम प्रकाश श्योराण ने बताया कि राज्य सरकार की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के बिन्दु संख्या-249 द्वारा विभागीय योजनाओं में कार्य प्रक्रिया के अधीन स्वीकृतियों एवं भुगतान प्रक्रियाओं की जटिलताओं के सरलीकरण एवं ऑनलाईन करते हुये जैसे प्रावधान किये जाने की घोषणा की गई है।
श्री शयोराण ने बताया कि उक्त बजट घोषणा के क्रियान्वयन हेतु विभाग तत्पर है। किन्तु अभी भी दोनों योजनाओं के सम्पूर्ण ऑनलाईन कार्य प्रक्रियाओं में कतिपय बाधाएं है।जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों के सहायोग से ही उक्त बाधाओं को दुर किया जा सकता है। इन बाधाओं के दूर करने हेतु आवश्यक है कि आहरण व वितरण अधिकारी अपने अधीन कार्यरत समस्त कर्मचारियों से दस्तावेज एसआईपीएफ पोर्टल 3.0(न्यु) पर ‘‘अपलोड ई बेग’’ विकल्प के माध्यम से अपलोड करवाएं।