विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम के प्रभावी और समन्वित क्रियान्वयन हेतु जिला समन्वय समिति का गठन कर दिया गया है।
आदेशों के तहत इस जिला समन्वय समिति में जिला कलक्टर अध्यक्ष, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक सदस्य सचिव एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक, जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित अनाह गेट निवासी वरिष्ठ नागरिक सुमेर जैन एवं प्रहलाद खण्डेलवाल, यादव धर्मशाला के पास डीग निवासी नामसिंह यादव, कामां निवासी एडवोकेट मुरारीलाल सक्सैना, सीकरी निवासी हाजी शेर मौहम्मद, झालाटाला वैर निवासी महेन्द्र जाटव सदस्य रहेंगे। इस समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।